chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज महराजगंज जनपद के डीएम उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर नौतनवां तहसील के ग्रामसभा बैरवां बनकटवां में पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद जुलूस निकालने वाले 16 उपद्रवियों के खिलाफ 107/ 116/151 के तहत कार्रवाई की गई। यह जुलूस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान और उसके समर्थकों द्वारा निकाली गई थी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बैरवां बनकटवा में प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान परदेशी यादव के समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला था। जुलूस में कोरोना गाइडलाइंस के नियमों को दरकिनार करते हुए जमकर हुड़दंगी की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार को निर्देशित कर जुलूस निकालने वाले के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है। गांव में मामले की जांच करने पहुंचे एसडीएम ने नवनिर्वाचित प्रधान सहित 16 लोगों के खिलाफ नौतनवां थाने में धारा 107/ 116/151 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान नवागत सीओ कोमल प्रसाद मिश्रा और एसएचओ राजेश कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here