chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 13/06/2021 दिन रविवार को करीब 11 बजे नौतनवां कस्बे में कपड़े के गोदाम से एक युवक का फंदे से लटकती हुई लाश बरामद हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि नगर पालिका नौतनवां के मौलाना आजाद नगर निवासी बंटी सिंह (लगभग 36 वर्ष) पुत्र स्व० कुलवीर सिंह कस्बे के ही नानक नगर वार्ड नंबर 22 में किराए की मकान में लक्की गारमेंट्स नाम से कपड़े की एक दुकान चलाते थे। उन्होंने अपने दुकान के बगल में स्थित शिव शंकर जायसवाल के मकान में एक गोदाम भी बना रखा था।

परिजनों ने बताया कि गुरुवार को करीब 8 बजे बंटी चाभी लेकर दुकानों खोलने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन न तो दुकान खुली और न ही बंटी वापस घर लौटा। साथ ही उसका फोन भी बंद आ रहा था। दरअसल बंटी इससे पहले भी एक बार घर से बिना बताए लापता हो चुका है। इस लिए घरवालों को लगा कि दो-चार दिन में वह फिर से वापस आ जाएगा।

काफी खोजबीन के बाद जब परिजनों को बंटी का कोई पता नहीं चला तो वे आज पुलिस में उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले थे। लेकिन बंटी के गोदाम के मकान मालिक ने उसके परिजनों को फोनकर बताया कि गोदाम से बीते शनिवार से ही काफी जोर की बदबू आ रही है। जब घरवालों ने गोदाम का दरवाजा खोलकर देखा तो बंटी की लाश रस्सी के सहारे एक कुंडे से लटक रही थी।

मृतक बंटी अपने पीछे पत्नी नरेंद्र कौर (लगभग 30 वर्ष), बेटी रश्मीत कौर (लगभग 7 वर्ष) और पुत्र अरसू (लगभग डेढ़ वर्ष) को छोड़ गया है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि अभी 10 दिन पहले ही मृतक के पिता की भी मौत हो गई थी।

मृतक के भाई की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नौतनवां एसएचओ राजेश कुमार पांडेय ने बताता कि, चुकी लाश कई दिनों से गोदाम में पड़ी थी। इस लिए शव कुछ हद तक सड़ चुका है। जिससे लाश से काफी बदबू आ रही है। शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here