chauthastambhup.com । नई दिल्ली ।

सुप्रीम कोर्ट में कोरोना की दवाइयां निर्धारित करने के लिए एक याचिका डाली गई थी। जिसे आज उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया है। साथ ही अदालत ने कहा कि, इस तरह की याचिका पर हम 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाएंगे।

सीजेआई एनवी रमना ने याचिकाकर्ता सुरेश शॉ से सवाल करते हुए कहा कि, क्या आप वैज्ञानिक या डॉक्टर हैं…? आपकी विशिष्टता क्या है…? अदालत ने कहा कि, याचिकाकर्ता कोई डॉक्टर या वैज्ञानिक नहीं है। बल्कि वह कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट है। यह याचिका महत्वपूर्ण नहीं है।

CJI एनवी रमना ने कहा, कोर्ट याचिका लगाने वाले पर 10 लाख का जुर्माना लगाएगी। इस पर याचिकाकर्ता ने असमर्थता जताते हुए कहा कि, वह एक बेरोजगार टीचर है और केवल 1000 रुपए जुर्माना अदा कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने 1 हजार रुपए फाइन भरने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here