chauthastambhup.com । महराजगंज ।

आज दिनांक 27/03/2021 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मुख्यमंत्री (cm) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) द्वारा महराजगंज जिले (district maharajganj) में 279.30 करोड़ रुपए के परियोजनाओं (plan’s) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही सीएम ने जनपद के नए नगर पंचायत चौक (Nagar Panchayat Chowk) बाजार के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए वहां उपस्थित लोगों को भी संबोधित किया।

लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि, “हमने जिले के 100 वनटांगिया गांवों (Vantangia Village) में से 18 को राजस्व ग्राम (Revenue Village) घोषित कर दिया है। पहली बार इन गांवों के लोगों को पंचायत चुनाव (panchayat election) में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। साथ ही हम नेपाल सीमा (nepal border) के करीब एक और बॉर्डर सड़क के निर्माण की तैयारी में हैं। यह सड़क महराजगंज को पीलीभीत (pilibhit) के साथ-साथ उत्तराखंड (uttarakhand) से जोड़ने का काम करेगी।” उन्होंने कहा कि, “बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 16 जनपदों के साथ ही महराजगंज में भी पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज (Medical college) की स्थापना की जाएगी।”

इन परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण:

● ठूठीबारी-महेशपुर भारत-नेपाल सीमा सड़क के लिए 388.67 लाख
● गोनहा पाइप पेयजल के लिए 288.39 लाख
● राष्ट्रीय राजमार्ग 730 ठूठीबारी के चौड़ीकरण के लिए 255.57 लाख
● संकेतिक माध्यमिक स्कूल के भवन के लिए 1877.98 लाख
● फुलमनहां पाइप पेयजल के लिए 356.59 लाख
● महामाया पॉलीटेक्निक छात्रावास के लिए 172.69 लाख
● बड़हरा मीर पाइप पेयजल के लिए 140.55 लाख
● बांसपार बेजौली पाइप पेयजल के लिए 280.80 लाख
● कोट कम्हरिया गो-संरक्षण केंद्र के लिए 120 लाख
● घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए 449.44 लाख
● गोपाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए 602.87 लाख
● फरेंदा राजकीय इंटर कालेज के भवन के लिए 553.77 लाख
● नरायनपुर पाइप पेयजल के लिए 250.02 लाख
● केशौली पाइप पेयजल के लिए 215.84 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here