smugglers arrested news sonauli
chauthastambhup.com । सोनौली
महराजगंज जनपद की सोनौली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र के कुनसेरवा तिराहे से दो तस्करों को लाखों रुपये के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। सोनौली पुलिस ने हिरासत में लिए गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज उन्हें जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- सोने जैसे दिखने वाले शंख के साथ नौतनवां पुलिस ने 07 संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोनौली पुलिस और स्वाट टीम कुनसेरवा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो लोगों को रोका गया। तलाशी के दौरान जिनके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों का नाम व पता क्रमशः 22 वर्षीय नारायण लोध, निवासी गाऊँ पालिका वार्ड नं० 02 मायादेवी नगर, थाना सूर्यपुर, जिला रूपन्देही, नेपाल राष्ट्र और 27 वर्षीय महेश लोध, निवासी वार्ड नं० 02, थाना सोनौली, जिला महराजगंज, यूपी है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 01 लाख 24 हजार नेपाली मुद्रा, 15 हजार भारतीय मुद्रा, 01 नेपाली नंबर प्लेट की मोटसाइकिल, 01 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन व 01 कीपैड मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बुधवार को पकड़े गए तस्करों के खिलाफ स्थानीय थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया है। जहाँ से माननीय न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया है।
smugglers arrested news sonauli