smuggler arrested news sonauli
chauthastambhup.com । नौतनवां ।
आज दिनांक 29/01/2022 दिन शनिवार को 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौ़की खनुआ के प्रभारी उपनिरीक्षक गोकुल सिंह के नेतृत्व में गश्त पार्टी को सूचना मिली कि पिलर संख्या 522/05 के पास कुछ लोग मोटरसाइकिल से कुछ सामान लेकर नेपाल में प्रवेश करने की फिराक में हैं। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीमा चौकी प्रभारी द्वारा गश्ती दल को मुखबिर द्वारा बताए गए जगह पर रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें:-
● चोरों की नौतनवां पुलिस को खुली चुनौती, ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ लाखों रुपये लेकर फरार
गश्ती दल पिलर संख्या 522/05 के पास धात लगाए बैठा था कि उसी समय करीब 12:30 बजे कुछ लोग मोटरसाईकिल से सीमा की तरफ आने लगे। टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इसी दौरान सभी लोग मोटरसाइकिल छोटकर नेपाल की ओर भागने लगे, लेकिन गश्त पार्टी ने घेराबंदी कर 5 व्यक्ति को पकड़ लिया। साथ ही एक व्यक्ति नेपाल सीमा पार करने में सफल रहा।
पकड़े गए चारों लोगों से पूछताछ करने पर पता चला की तीन नेपाल के और एक व्यक्ति भारत का रहने वाला है। टीम द्वारा तलाशी लेने पर सभी के पास से 13 बोरी चीनी, 5 बॉक्स डालडा व 6 मोटर साईकिल बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों व सामानों को कस्टम ऑफिस नौतनवां के हवाले कर दिया गया है।
smuggler arrested news sonauli