silver recovered news sonauli
chauthastambhup.com । सोनौली ।
दिनाँक 05/10/2021 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में सोनौली कोतवाली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति को 987 ग्राम चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत उसे कस्टम विभाग को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें:-
● बगल से निकलने के दौरान बाइक सवार पर चढ़ा ट्रक, अड्डा बाजार निवासी इरफान की दर्दनाक मौत
● नौतनवां पुलिस ने महुलैना निवासी एक अभियुक्त को 36 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
सोनौली थाना प्रभारी शंशाक शेखर राय ने बताया कि, अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को सुबह करीब 08:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति सोनौली कस्बे में स्थित खाली प्लाट के पास खड़ा है। जो तस्करी कर लाये गए पदार्थ को कहीं बेचने की फिराक में है। मिली जानकारी पर भरोसा कर सोनौली पुलिस और एसएसबी 22वीं बटालियन के जवानों ने अभियुक्त को घेरकर पकड़ लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, जवानों द्वारा तलाशी लेने पर युवक के पास से 839 ग्राम चांदी व 148 ग्राम चांदी का अवैध स्टोन बरामद हुआ है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर बरामद माल को कस्टम विभाग नौतनवां को सौंप दिया गया है। हिरासत में लिए गए अभियुक्त का नाम सोनू कुमार वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा, निवासी वार्ड नं०- 10 जानकी नगर, थाना सोनौली, जिला महराजगंज है।
वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार तिवारी चौकी इंचार्ज सोनौली कस्बा, हेड कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार चौधरी चौकी सोनौली कस्बा व एसएसबी 22वीं बटालियन की तरफ से सहायक कमांडेट अनीश केएम, उपनिरीक्षक एल पुर्वा चन्द्रा सिंह, कांस्टेबल जीडी रत्नेश कुमार गिरी और कांस्टेबल जीडी मुकेश कुमार यादव शामिल रहे।
silver recovered news sonauli