Sampoorna Samadhan Divas nautanwa

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 08/11/2021 दिन सोमवार को नौतनवां तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल शामिल हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान में अनुपस्थित रहने वाले 13 जिलास्तरीय अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके नवंबर माह के वेतन को रोकने का नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें:-

● मुड़िला स्थित अंबिका पेट्रोल पंप के पास भीषण हादसा, अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से उछलकर दूसरी तरफ जा गिरी कार

● पुलिस ने 20 हजार के इनामी अपराधी को तेलंगाना से किया गिरफ्तार, अपहृत किशोरी बरामद

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि, अधिकारियों का बिना अवकाश, प्रार्थना पत्र या अनुमति के सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहना अत्यंत खेदजनक है। जन शिकायत प्रार्थना पत्र में रुचि न लेना राजकीय कार्य में शिथिलता का धोतक है। अतः इस लापरवाही के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी महराजगंज को उक्त अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का नोटिस जारी किया गया है।

Sampoorna Samadhan Divas nautanwa

अनुपस्थिति रहने वाले अधिकारियों की सूची:

1. जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी

2. परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अधिकारी राजकरन

3. उपायुक्त श्रम रोजगार शिवानन्द सिंह

4. जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिह

5. जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार

6. अधिशासी अभियन्ता नलकूप अरूण बाबू गुप्ता

7. अधिशासी अभियन्ता सिचांई विपिन कमार

8. अधिशासी अभियन्ता विद्युत नौतनवा मनिराम यादव

9. उपायुक्त जिला उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी

10. प्रभागीय वनाधिकारी पुष्प कुमार के

11. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

12. जिला सेवा योजन अधिकारी

13. अधिशासी अभियन्ता सिचांई राजीव कपिल

Sampoorna Samadhan Divas nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here