rural protest railway underpass

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 27/10/2021 दिन बुधवार को सेक्शन इंजीनियर आनंदनगर और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरवां कला रेलवे स्टेशन के गेट नंम्बर 37 के पास बने नवनिर्मित अंडरपास से आवागमन शुरू कराया गया। इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से उक्त अंडरपास के बगल में बने वैकल्पिक मार्ग को हमेशा के लिए बंद कर दिया। जिस पर नाराज ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी से विरोध जताया है।

यह भी पढ़ें:-

● एसएसबी और ग्रामीणों ने ली भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देने की शपथ

● एसडीएम नौतनवां व निचलौल के नेतृत्व में छात्रों ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

बता दें कि गोरखपुर नौतनवां रेलखंड पर स्थित गेट नंम्बर 37 के पास बने नवनिर्मित अंडरपास को आज लोगों के आवागमन के लिए शुरू करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बरवां कला के ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि के साथ इसका विरोध करना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंग ने बताया कि, “नवनिर्मित अंडरपास के सड़क से छह इंच चौड़े में पानी रिसाव हो रहा था। जिससे पुल में पानी भर गया है। जो आज भी मौके पर देखने को मिल रहा है। बगैर इसे दुरुस्त किये ही रेलवे प्रशासन द्वारा उक्त अंडरपास से आवागमन शुरू किया जा रहा है। जो बिल्कुल गलत है।”

rural protest railway underpass

ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त अंडरपास में शासन के मंशा के विपरीत गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ है। साथ ही उनकी मांग है कि जब तक ग्रामीणों का रास्ता आने-जाने के लिए ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए वैकल्पिक रास्ते को बंद न किया जाए। वहीं रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि नवनिर्मित अंडरपास के अगल-बगल स्थित गड्ढों में भरे पानी की वजह से यह रिसाव हो रहा है। जैसे ही पानी सूखता है, अंडरपास में मशीन की सहायता से ग्राउटिंग का काम किया जाएगा। जिसके बाद पानी का रिसाव बंद हो जाएगा। साथ ही अंडरपास के अंदर टूटे हुए जगहों पर गिट्टी की ढलाई कर उसे तत्काल सही किया जा रहा है। सभी कमियों को दूर करने के बाद ही वैकल्पित रास्ते को बंद किया जाएगा।

इस दौरान सुरेंद्र प्रताप सिंग, मोहन बरनवाल, रामप्रीत शर्मा, शेषनाथ यादव, राजमन प्रसाद, उमेश पासवान सहित कई ग्रामीण व सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पतिहा चौकी के पुलिसकर्मी राम आशीष यादव, अशोक कुमार वर्मा, जमील खान, अनिल यादव और रेलवे सुरक्षा बल आनंदनगर के जवान मौजूद रहे।

rural protest railway underpass

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here