Road accident news sonauli
chauthastambhup.com । सोनौली ।
बीते 12 जुलाई दिन मंगलवार को देर रात महराजगंज जनपद के सोनौली थाना क्षेत्र के पुरैनिहा चौराहे पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ें:- धोतिहवा में दहेज को लेकर हुई थी विवाहिता की हत्या, नौतनवां पुलिस ने आरोपी पति व सास को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मिली जानकारी के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सिसहनिया उर्फ शीशमहल निवासी करीब 46 वर्षीय रामदयाल सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। अभी वह पुरैनिहा चौराहे पर पहुंचे ही थे कि सोनौली कस्बे के वार्ड मालवीय नगर निवासी कुंदन की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि मौके पर ही रामदयाल सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।
इस दौरान कुंदन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं सोनौली पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Road accident news sonauli