Revenue Bar Association news

महराजगंज डेस्क।।

नौतनवां: नौतनवां तहसील में गुरुवार को रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप-जिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। साथ ही तहसीलदार नौतनवां अशोक कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Revenue Bar Association news

रेवेन्यू बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी और निवर्तमान अध्यक्ष साधूशरण मिश्र ने माल्यार्पण कर SDM नौतनवां का स्वागत किया। इसके बाद SDM नौतनवां ने नए अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी और सचिव राजेश कुमार चौधरी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं सभी नए सदस्यों को बधाई दी।

Revenue Bar Association news

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि, साथियों संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक सदस्य को अपने कर्तव्यों के प्रति तत्पर रहना होगा। अधिकार के साथ ही आप सभी को अपने कार्य के बारे में भी जानकारी रखनी होगी। सही बात के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी जा सकती है, लेकिन गलत बात के लिए कुछ भी नहीं किया जा सकता। सबका साथ-सबका विकास प्रधानमंत्री का नारा है, और हम भी उसी पर कार्य करेंगे।

तहसीलदार अशोक कुमार ने भी पदाधिकारीयों को नए पद के लिए शुभकामनाएं दी। संचालनकर्ता सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार से पद और न्यायालय का कार्य शुरू हो रहा है।

Revenue Bar Association news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here