chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 17/05/2021 दिन सोमवार को नौतनवां विकास खण्ड के ग्रामसभा आराजी महुअवा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे गांव को सेनेटाइज कराया गया। हालांकि अभी प्रधानों का शपथ ग्रहण नहीं हुआ है।

बता दें कि सफाईकर्मी और सेनेटाइज करने वाले उपकरणों के साथ आराजी महुअवा के टोला खरग बरवां पहुंचे प्रधान राजकुमार सिंह ने वर्षों से जाम पड़ी नालियों को साफ कराने के बाद चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। साथ ही सफाईकर्मी को निर्देशित कर सेनेटाइजर से गांव के सभी रास्तों और घरों को सेनेटाइज करवाया।

नवनिर्वाचित प्रधान राजकुमार सिंह ने “चौथा स्तंभ उत्तर प्रदेश” न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि, इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच मेरा पहला लक्ष्य पूरे ग्रामसभा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है। साथ ही गांव के हर नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाना मेरी पहली प्राथमिकता है। अगर मैं अपने गांव को कोरोना वायरस से सुरक्षित कर पाया तो मेरे लिए यह प्रधान बनने की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि, बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क और सेनेटाइजर का निरंतर इस्तेमाल करते रहें। गांव के लोगों ने जिस विश्वास के साथ मुझे चुना है। मैं उन उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here