Private School News Maharajganj

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

आज दिनांक 22/07/021 दिन गुरुवार को लोक जन समाज पार्टी (भारत) के पदाधिकारियों द्वारा जनपद के सिंदूरिया कस्बे में एक बैठक किया गया। जिसमें महामारी के दौरान वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों और शिक्षकों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई। यह बैठक लोजसपा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जानकी चतुर्वेदी के नेतृत्व में किया गया।

बैठक में शामिल लोजसपा (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि, पिछले वर्ष से ही प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारी भूखों मरने की कगार पर हैं। साथ ही जिन स्कूलों में वाहन है। उन्हें टैक्स की मार भी झेलना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग मांग करती है कि, प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक, शिक्षक और कर्मचारियों को एक निश्चित धनराशि स्वीकृति करे।

Private School News Maharajganj

जिससे इन सभी के आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। अगर योगी सरकार द्वारा अगस्त तक प्राइवेट विद्यालयों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो लोक जन समाज पार्टी (भारत) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर आंदोलन करेंगे।

इस दौरान बैठक में रत्नेश मिश्र राष्ट्रीय महासचिव, अकबर अली और सतपाल सिंह राजपाल राष्ट्रीय सचिव, रमेश चन्द्र मणि त्रिपाठी जिलाध्यक्ष, सुनील चौधरी मंडल मीडिया प्रभारी, अनिल त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, रामकिशुन पाल, बृजमोहन, सुग्रीव पासवान, बबलू यादव जिला सचिव, पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित निजी स्कूलों के कई प्रबंधक व शिक्षक शामिल हुए।

Private School News Maharajganj

यह भी पढ़ें:-

● अपने गृह नगर में पुराने वाले गोरक्ष पीठाधीश्वर और सांसद के तेवर में नजर आए सीएम योगी, कार्यक्रम में जनता से पूछा: अपराधियों की छाती पर बुलडोजर चलना चाहिए या नहीं? पब्लिक ने दिया मजेदार जवाब

● लोक जन समाज पार्टी की बैठक सम्पन्न, आगामी चुनाव पर बनी रणनीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here