Peas seized news thuthibari

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

आज दिनाँक 30/08/2021 दिन सोमवार को नौतनवां एसडीएम रामसजीवन मौर्या, निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार और एसएसबी के सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद की संयुक्त टीम द्वारा ठूठीबारी थाना क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर पर स्थित ग्रामसभा राजाबारी में अवैध तस्करी के खिलाफ छापेमारी की गई। जिसमें कई स्थानों से कुल 381 बोरी अवैध विदेशी मटर बरामद हुआ है। जिसे एसएसबी की टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया माल संतोष कबाड़ी नामक तस्कर का है।

यह भी पढ़ें:-

● संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति डंडा नदी में डूबा, चेयरमैन ने प्रशासन से की जल्द रेस्क्यू की अपील

● पहाड़ी नदियों के बाढ़ से कराहता महराजगंज, सभी स्वघोषित जनप्रतिनिधि हुए अंडरग्राउंड

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि, आज सुबह 06:00 बजे जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर नौतनवां एसडीएम व एसएसबी की टीम के साथ ग्रामसभा राजाबारी में अवैध तस्करी के खिलाफ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में क्रमशः 25 किलोग्राम का 361 बोरी व 50 किलोग्राम का 20 बोरी अवैध नेपाली कनेडियन मटर बरामद हुआ है। छापेमारी में पकड़े गए सभी मटर अलग-अलग घरों में छिपा कर रखे गए थे। साथ ही सभी बरामद कनेडियन मटर नेपाल राष्ट्र से अवैध रूप से तस्करी कर लाई गई थी।

Peas seized news thuthibari

वहीं एक अन्य छापेमारी में थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजाबारी पैट्रोल पम्प व रमजीता टोला से 88 बोरी अवैध नेपाली कनेडियन मटर बरामद किया गया है। साथ ही इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। जिनका नाम व पता संतोष यादव पुत्र स्व० वीरेन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष निवासी राजाबारी टोला पजरफोरवा, थाना ठूठीबारी, अमेरिका गुप्ता पुत्र त्रिवेणी गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी टडहवा टोला राजाबारी थाना ठूठीबारी और अनिल पासवान पुत्र राजेश पासवान उम्र 19 वर्ष निवासी राजाबारी टोला पजरफोरवा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज है।

छापेमारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय दूबे, उ0नि0 भगवान बक्श सिंह, हेड कांस्टेबल विक्रम बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील यादव, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, हेड कांस्टेबल देव कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल शिवम मिश्रा व कांस्टेबल राजू यादव शामिल रहे।

Peas seized news thuthibari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here