Parsamlik police news maharajganj: रेहरा व गोरखपुर के दो आरोपी गिरफ्तार, परसामलिक पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा न्यायालय

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

दिनाँक 18/08/2021 दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में परसामलिक थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मु०अ०सं० 109/2021 धारा 379/411भा०द०वि० के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए अभियुक्त का नाम अजय कन्नौजिया पुत्र चाऊ कन्नौजिया, उम्र 27 वर्ष, निवासी दिलजाकपुर निकट शिव मन्दिर, थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर है।

यह भी पढ़ें:-

● परसामलिक: दुष्कर्म और धोखाधड़ी के तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार, अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस ने भेजा जेल

● वोट न देने को लेकर पिता-पुत्र ने प्रधान प्रत्याशी के बेटों पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने पीड़ित का ही कर दिया चालान

वहीं एक अन्य मामले में परसामलिक पुलिस ने दिनाँक 19/08/2021 दिन गुरुवार को मु०अ०सं० 102/2021 धारा 354क भा०द०वि० व 7/8 पॉस्को एक्ट के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नन्दलाल पुत्र रमई पासवान, उम्र 26 वर्ष, ग्राम रेहरा, थाना परसामलिक, जनपद महराजगंज है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार राय थाना परसामलिक, कांस्टेबल शंकर दयाल थाना परसामलिक शामिल रहे।

Parsamlik police news maharajganj

परसामलिक थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि, दिनाँक 18/08/2021 को समय करीब 09:09 बजे मु०अ०सं० 109/2021 धारा 379/411 भा०द०वि० से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कन्नौजिया को असुरैना चौराहे से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी का 1260 रुपये बरामद हुआ है।

वहीं एक अन्य मामले में दिनाँक 19/08/2021 को समय लगभग 11:10 बजे मु०अ०सं० 102/2021 धारा 354क भा०द०वि० व 7/8 पॉस्को एक्ट से सम्बन्धित आरोपी नन्दलाल को ग्राम अहिरौली से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों अभियुकों को अग्रिम कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

Parsamlik police news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here