Panchayat bhawan corruption maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आमतौर पर चुनावों के दौरान देखा जाता है कि, सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी तरफ खिंचने के लिए देश से भ्रष्टाचार खत्म करने और दागी अधिकारियों पर कार्रवाई करने का दावा करते हैं। चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो, विधानसभा का चुनाव हो या फिर पंचायत चुनाव। कई तो इन वादों को बकायदा अपने घोषणा पत्र में शामिल कर चुनाव भी जीत जाते हैं। लेकिन सत्ता में आने के बाद न तो भ्रष्टाचार खत्म होता और न ही दागी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होती है। इसी तरह सभी राजनीतिक पार्टियां देश की जनता को हर पांच साल के लिए मूर्ख बनाने का कार्य करती हैं।

भारत में भ्रष्टाचार किस तरह से सबसे निचले स्तर तक अपना पैठ बना चुका है। इसका जीता-जागता सबूत है फ़ोटो में दिख रहा उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा लोधसी का पंचायत भवन। अधिकारियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा यह भवन लगभग 21 वर्ष के भीतर ही अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। पंचायत भवन करीब-करीब जमींदोज होने की कगार पर खड़ा है। इसकी छत व दीवारें पूरी तरह से टूट चुकी हैं। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण कभी भी यह जर्जर भवन गांव में बड़े हादसे का सबब बन सकता है।

Panchayat bhawan corruption maharajganj

लोधसी के ग्राम प्रधान राम किशुन मौर्या ने चौथा स्तंभ यूपी न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए कहा कि, अगर प्रशासन द्वारा इस जर्जर भवन को नहीं ढहाया गया तो यह कभी भी गिर जाएगा। जिसमें छोटे बच्चे, ग्रामीण और मवेशियों के दबने का खतरा लगातार बना रहता है। साथ ही मैं चाहता हूँ कि, प्रशासन ग्रामसभा लोधसी में नया पंचायत भवन बनाने के लिए तत्काल धन आवंटित करे।

यह भी पढ़ें:-

● आराजी महुअवा: अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ एवं अवैध तस्करी निरोधक दिवस पर एसएसबी के जवानों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

● युवक ने पेश की दोस्ती की मिशाल, साथी को बचाने के लिए दांव पर लगा दी अपनी जिंदगी, लेकिन नहीं बची बबलू की जान

ग्रामीण प्रमोद पासवान ने बताया कि, इस पंचायत भवन का निर्माण लगभग सन-2000 में हुआ था। लेकिन यह भवन करीब 21 वर्ष में ही जर्जर हो चुका है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह अधिकारियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। हम सभी ग्रामीण मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि, जल्द से जल्द लोधसी गांव में भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत भवन का निर्माण कराया जाए। जोकि ग्रामसभा के विकास के लिए अति आवश्यक है।

इस दौरान ग्रामसभा लोधसी की ग्राम पंचायत सदस्य इसरावती, कमलावती, सुमित्रा, गुजराती, सोनमती, लक्ष्मी एवं ग्रामीण रामचंद्र, जय प्रकाश, शिवदेश, फूलचंद, धर्मेंद्र, महेंद्र सहित गांव के कई लोगों ने प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

Panchayat bhawan corruption maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here