Omicron Variant news Sonauli

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। पश्चिम के कई देशों में कोविड की तीसरी लहर अपने चरम पर पहुंची चुकी है। हर दिन ओमीक्रोन के लाखों केस सामने आ रहे हैं। भारत भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से अछूता नहीं है। यहाँ के कई राज्यों में ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में पड़ोसी देशों से लगने वाले भारतीय सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी सक्रिय दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें:-

● नवविवाहिता का परसामलिक पुलिस पर आरोप, धन-बल के दबाव में छेड़छाड़ को बना दिया चोरी का मामला, एसपी व बीएसए से लगाई न्याय की गुहार

● 6 महीने पहले हुई थी शादी, साड़ी के सहारे पंखे से लटकती मिली लाश, गले पर गहरे घाव के निशान

इसी के मद्देनजर भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर भी एसएसबी की मदद से महराजगंज जनपद की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दोनों देशों से आने-जाने वाले पर्यटकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। रोजाना की तरह आज दिनाँक 28/12/2021 दिन मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच कर रही है।

नेपाल के लुम्बिनी से टूरिस्ट बस में सवार होकर लौट रहे 61 पर्यटकों का भी कोरोना जांच किया गया। जिसमें 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से सोनौली कस्बे सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने आनन फानन में इसकी सूचना जिले पर मौजूद बड़े अधिकारियों को दी। जिसके बाद सभी पॉजिटिव लोगों को कवरन्टीन सेंटर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई।

Omicron Variant news Sonauli

झारखंड नंबर प्लेट की टूरिस्ट बस में सवार सभी पर्यटक छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के बताए जा रहे हैं। सोनौली बॉर्डर पर मौजूद महराजगंज के एसीएमओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी पॉजिटिव पर्यटकों को विशेष सुरक्षा में घुघली के गोपालापुर स्थित कवरन्टीन सेंटर भेजा गया है। इस दौरान डॉक्टर राजीव शर्मा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Omicron Variant news Sonauli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here