Nichlaul news today up: अपनी छवि के अनुरूप निचलौल में भी तहलका मचा रहे एसडीएम प्रमोद कुमार, टॉप 18 तस्करों की सूची जारी

chauthastambhup.com । निचलौल ।

निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार अपने तेज-तर्रार छवि के लिए पूरे महराजगंज जिले में जानें जाते हैं। बता दें कि, हाल ही में हुए तबादले के बाद प्रमोद कुमार ने निचलौल एसडीएम के रूप में अपना कार्यभार संभाला है। इससे पहले वह नौतनवां में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। निचलौल में कार्यभार संभालने के कुछ समय बाद ही एसडीएम प्रमोद कुमार एक्शन मोड में आ गए।

एसडीएम ने धीरे-धीरे निचलौल तहसील क्षेत्र में नेपाल से होने वाले अवैध सामानों और तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पदभार संभालने के लगभग एक महीने के भीतर ही प्रमोद कुमार ने नेपाल से निचलौल क्षेत्र में होने वाले कालाबाजारी की कमर तोड़ दी। साथ ही उन्होंने अपने कार्य कुशलता से इलाके के कई बड़े तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ऐसे ही एक मामले में एसडीएम प्रमोद कुमार को तब बड़ी सफलता हाथ लगी। जब उनकी रणनीति के मुताबिक आज महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा निचलौल तहसील क्षेत्र के टॉप 18 तस्करों की सूची जारी की गई। वहीं इंडो-नेपाल सीमा पर सक्रिय इन तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सीआरपीसी की धारा 111 का एक नोटिस भी जारी किया गया है। साथ ही सीआरपीसी की धारा 110/117 के तहत ये सभी तस्कर 5 लाख से 10 लाख रुपये तक पाबंद भी किये जायेंगे।

तस्करों की सूची: Nichlaul news today up

दरअसल नौतनवां में तैनाती के दौरान भी एसडीएम प्रमोद कुमार अपनी कार्रवाई के लिए काफी सुर्खियों में रहे हैं। चाहे रात हो या दिन हर समय अवैध सामानों के खिलाफ छापेमारी के लिए वे जाने जाते थे। उनके रहते हुए तहसील क्षेत्र के सीमाई इलाकों के तस्करों में हमेशा छापेमारी और गिरफ्तारी का खौफ बना रहता था।

उन्होंने नौतनवां तहसील क्षेत्र में कई बड़े-बड़े मामलों को उजागर किया था। चाहे वह नदियों से अवैध बालू खनन हो, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हो, विदेशी मटर तस्करी के लिए कुख्यात कुरहवां खुर्द और रेहरा हो या फिर सोनौली कस्बे में अरबों रुपये की अवैध ड्रग तस्करी का मामला हो। हर मसले में उन्होंने अपने छवि के मुताबिक ही काम किया।

Nichlaul news today up: अपनी छवि के अनुरूप निचलौल में भी तहलका मचा रहे एसडीएम प्रमोद कुमार, टॉप 18 तस्करों की सूची जारी

यह भी पढ़ें:-

एसडीएम ने की छापेमारी, 294 बोरी कनेडियन मटर बरामद

एसडीएम के ड्राइवर को कुचलने का प्रयास, चलती ट्रैक्टर छोड़कर तस्कर फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here