chauthastambhup.com । महराजगंज ।

बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब नेपाली आर्म्ड फोर्स के जवानों ने बहुआर बार्डर के नो-मेंस लैंड पर अपने ही नागरिक को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार युवक अपने पिता को भारतीय क्षेत्र के बहुआर बाजार से दवा दिलाकर वापस लौट रहा था। बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए महराजगंज एसपी और एसएसबी ने घटनास्थल का दौरा किया है।

बता दें कि बुधवार को लगभग 9 बजे नेपाल राष्ट्र के नवलपरासी जिला के कठहवा गांव का रहने वाला अविनाश राजभर अपने पिता बच्चा राजभर को दवाई दिलाने भारतीय सीमा में स्थित बहुआर बाजार आया था। चूंकि अविनाश का गांव भारत-नेपाल सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है। युवक पिता को दवा दिलाकर अभी नोमेंस लैंड के पिलर संख्या 499/4 के पास नेपाली क्षेत्र में पहुंचा ही था कि नेपाली आर्म्ड फोर्स के जवानों ने उसे रोक लिया।

पूछताछ के दौरान नेपाली नागरिक की जवानों से कहासुनी होने लगी। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों और नेपाली फोर्स में भी कुछ देर बाद झड़प शुरू हो गया। इसी बीच जवानों ने तीन राउंड फायर कर दिया। जिससे एक गोली अविनाश को जा लगी। जहां अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने नेपाली फोर्स को घेर लिया। जिसके बाद जवान भाग खड़े हुए।

घटना के बाद सीमा पर बढ़े तनाव के बीच महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बॉर्डर का दौरा कर घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी ने पुलिस और एसएसबी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए नेपाल की तरफ से भी बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here