Navodaya Vidyalaya Entrance Exam

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

महराजगंज जनपद के सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम जारा निवासी इन्द्रेश कुमार पुत्र विश्वनाथ ने पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि मैं बिजली और पलम्बर का काम करता हूँ। मेरे तीन बच्चे हैं। जो करीब 3 वर्षों से नौतनवां कस्बे के बहादुरशाह नगर वार्ड नं० 16 स्थित अगापे मिशन स्कूल में पढ़ते हैं। मैं अपने बच्चों की फीस नियत समय पर भरता रहा हूँ। इस दौरान स्कूल प्रबन्धक द्वारा मेरे से कई बार विद्यालय में बिजली व पलम्बरिंग का कार्य भी कराया गया है। प्रबंधक ने जिसका मेहनताना फीस में काट लेने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें: भाभी द्वारा काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी नहीं खुला दरवाजा, पर्दा हटाकर देखा तो कुंडी से लटकती मिली देवर की लाश

कुछ माह पहले मैंने अपने बच्चों का एडमिशन किसी दूसरे स्कूल में करा दिया। दिनांक 30/04/2022 दिन शनिवार को मेरी पुत्री गुंजा का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा नौतनवां इण्टर कॉलेज में होना था। जिसका फॉर्म अगापे मिशन स्कूल में पठन-पाठन के दौरान ही भरा गया था। इसी परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अगापे मिशन स्कूल के प्रधानाध्यापक को हस्ताक्षर व मुहर की औपचारिकता करनी थी। जिसके लिए मैं अपने पुत्री गुंजा के साथ अगापे मिशन स्कूल के प्रबंधक जाखेर बडभूइया के पास गया और हस्ताक्षर व मुहर लगाने की बात कही।

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam

इस पर प्रबंधक ने यह कहते हुए हस्ताक्षर व मुहर लगाने से मना कर दिया कि तुम क्यों अपने बच्चों को दूसरे स्कूल में पढ़ाने लगे, अभी तुम्हारे बच्चों का 36 हजार रुपये फीस भी बाकी है। यह सुन छात्रा के पिता ने कहा कि सर मैं तो समय समय पर फीस जमा करता रहा हूँ। मेरे बच्चों का कोई फीस बाकी नहीं है। इसी बात पर प्रबंधक जाखेर बडभुईया भड़क गया और “चमार की जाति” जैसे से जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मेरी पुत्री का प्रवेश पत्र छीन लिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे और मेरी बेटी को धक्का देकर स्कूल से बाहर निकाल दिया।

छात्रा के पिता ने बताया कि इस पूरे वाकये के बाद मैं पुत्री को लेकर अपने पहचान के लोगों के पास गया तो पता चला कि प्रवेश पत्र ऑनलाइन भी होता है। जिसके बाद किसी तरह परीक्षा का प्रवेश पत्र निकाला और काफी मिन्नतों के बाद आधे घण्टे लेट से बेटी को परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत मिली। छात्रा के पिता ने अगापे मिशन के प्रबन्धक जाखेर बडमूईया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here