chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 28/04/2021 दिन बुधवार को नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार द्वारा सीएससी रतनपुर में मतगणना एजेंटों के कोरोना परीक्षण को लेकर एक सूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि 28, 29 और 30 अप्रैल को एक दिन में 3-3 न्याय पंचायतों के मतगणना एजेंटों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा। यह फैसला रतनपुर में उमड़ी भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाने बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।

बता दें कि, पहले दिन यानी आज 28 तारीख को दोपहर 01:00 से न्याय पंचायत तरैनी, देवघटी और हरपुर के मतगणना एजेंटों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा। 29 तारीख को न्याय पंचायत बैकुंठपुर, सिरसिया खास और गजरही का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। साथ ही 30 तारीख को न्याय पंचायत खैराटी, महुआवां और जारा के एजेंटों का जांच किया जाएगा।

जारी सूचना में कहा गया है कि, उपरोक्त न्याय पंचायतों के क्रमानुसार ही वहां के मतगणना एजेंटों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा। ताकि भीड़ कम रहे। साथ ही बचे हुए एजेंटों का 1 मई और मतगणना के दिन भी कोरोना जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here