Nautanwa police news maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

दिनाँक 05/10/2021 दिन मंगलवार को महराजगंज जनपद के नौतनवां कस्बे से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं। जिसने नौतनवां पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। दरअसल नगर के एक दुकानदार ने नौतनवां कस्बा चौकी के तीन सिपाहियों पर अवैध रूप से पैसा मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें कस्बा चौकी इंचार्ज सहित तीनों सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:-

● पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सोनौली निवासी युवक को 987 ग्राम चांदी के साथ किया गिरफ्तार

● नौतनवां पुलिस ने महुलैना निवासी एक अभियुक्त को 36 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

बता दें कि कल जितेन्द्र वर्मा पुत्र स्व० पन्ना लाल वर्मा, निवासी वार्ड नं०1 इंदिरा नगर, थाना नौतनवां ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक शिकायती पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने बताया कि, वह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली चौराहे पर एक कपडे़ की दुकान चलाते हैं। वह मंगलवार की दोपहर करीब 02:30 बजे नौतनवां नगर से कुछ कपड़े खरीद कर अपने दुकान पर जा रहे थे। इसी दौरान बनैलिया मंदिर तिराहे से हरदी डाली जाने वाले मुख्य मार्ग पर पहले से ही खड़े नौतनवा कस्बा चौकी के तीन सिपाहियों ने उन्हें रोका और पैसे की मांग करते हुए उत्पीड़न करने लगे।

Nautanwa police news maharajganj

इस पर मैंने उक्त सिपाहियों को बताया कि मेरी हरदी डाली चौराहे पर कपड़े की दुकान है और मैं यह कपड़ा तस्करी के लिए नहीं ले जा रहा हूँ। इतना सुनते ही तीनों सिपाहियों ने कहा कि इससे कोई मतलब नहीं है, पैसा तो देना ही पड़ेगा। उक्त घटना की जानकारी मैंने अपने रिश्तेदार नौतनवां निवासी सुधांशु वर्मा को दी, जो एक राजनीतिक पार्टी में नगर मंत्री हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रिश्तेदार ने सिपाहियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन तीनों सिपाही वहां से भागने लगे।

बाद में नगर मंत्री ने घटना की जानकारी नौतनवां कस्बा चौकी प्रभारी को दी। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि तीनों सिपाहियों की शिकायत सुनते ही कस्बा चौकी इंचार्ज भड़क गए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मेरे रिश्तेदार से उलझ गए। घटना के संबंध में दुकानदार ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए लिखा कि, निष्पक्ष अधिकारी से मामले की जांच कराकर सरकार की छवि को धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

वहीं इस पूरे प्रकरण में कस्बा चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह का कहना है कि सिपाहियों व मेरे द्वारा इस तरह की कोई भी मांग और अभद्रता नहीं की गई है। पुलिस के ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। नौतनवां सीओ कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नौतनवां तहसील परिसर में पुलिस और व्यापारी के बीच उक्त घटना को लेकर कहासुनी हो रहा है।

Nautanwa police news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here