chauthastambhup.com । नौतनवां ।

दिनाँक 29/06/2021 दिन मंगलवार को नौतनवां नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर एक बैठक की गई। जिसमें सभी सभासद और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। बैठक में वार्ड स्तर पर कोरोना टीकाकरण को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

बता दें कि हाल ही में सीडीओ महराजगंज द्वारा “मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव” की तर्ज पर नगरपालिका नौतनवां में “मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड” अभियान की शुरुआत की गई थी। इस अभियान के तहत नगरपालिका के अलग-अलग वार्डों में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने के लिए टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि, इस कैम्प में 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। जिससे लोगों के अन्दर जागरूकता आएगी और लोग शत प्रतिशत टीकाकरण कराएंगे। तभी “मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड” के उद्देश्यों की पूर्ति भी हो पायेगी।

बैठक में हरिनाथ यादव, शाहनवाज खान, भानू कुमार, किसमती देवी, अनिल पटवा, शकील, गुड्डू अन्सारी, सुनील, संजय पाठक, रोहित चौहान, पप्पू, अनिल, संजय मौर्या, चन्दन चौधरी, अशोक कुमार, विशाल, धर्मात्मा, ब्रिजेशमणि त्रिपाठी, जय प्रकाश मद्धेशिया, अनिल मद्धेशिया, प्रमोद पाठक, खुर्शेद आलम एवं एएनएम दुर्गावती सहित कई लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here