mp sister viral news

chauthastambhup.com । हाजीपुर ।

अपने पिता से गुहार लगाती एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की अपने पिता से अपील करते हुए कहती है कि, पापा में मानती हूं कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है। मैं लकी से प्यार करती हूं। हमने शादी कर ली है। पापा हमें आप अपने पॉलीटिकल पार्टी के पावर के कारण तंग कर रहे हो। वह बंद कर दो। इस वीडियो में लड़की अपने आप को राजस्थान के गंगानगर से बीजेपी सांसद निहालचंद मेघवाल की बहन बता रही है।

यह भी पढ़ें:-

● लाइव दिखाना चाहता था मौत, फेसबुक ने अकॉउंट पर लगाई रोक

● नरेंद्र मोदी के वेबसाइट का ट्विटर हैक, घुसपैठिये ने मांगा बिटक्वाइन

दरअसल राजस्थान के हनुमानगढ़ से लव मैरिज कर एक प्रेमी जोड़ा भागकर बिहार के हाजीपुर पहुंचा और एक वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ने अपने आप को हाजीपुर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। वायरल वीडियो में दिख रही लड़की अपना नाम कनिका सोनी बता रही है। प्रेमी युगल का कहना है कि, दोनों ने राजस्थान पुलिस और लड़की के सांसद भाई से परेशान होकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में कनिका सोनी खुद को राजस्थान के गंगानगर से बीजेपी सांसद निहालचंद मेघवाल की बहन बता रही है।

mp sister viral news

लड़की ने बताया कि, बिहार के हाजीपुर निवासी लकी उसके घर के पास स्थित एक जिम में ट्रेनर है। जिससे उसे प्यार हो गया। दोनों की जाति अलग है। इसी लिए घरवाले हम दोनों के खिलाफ थे और मेरी शादी किसी दूसरे से करवाने जा रहे थे। साथ ही पिता ने घर पर काफी टॉर्चर भी किया है। इस वजह से हम दोनों को कोर्ट मैरेज करनी पड़ी। हमने मंदिर में भी शादी की है। लकी से लव मैरेज करने के बाद दोनों हाजीपुर आ गए। घरवालों से परेशान होने के बाद हम दोनों को एक वीडियो बनाकर लोगों से मदद मांगनी पड़ी। हालांकि वीडियो वायरल होते ही यह एक हाई प्रोफाइल मामला बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कनिका के घरवालों ने शादी से नाराज होकर लड़के के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर दिया। तभी प्रेमी युगल भागकर लड़के के घर हाजीपुर पहुंच गए। लेकिन बाद में राजस्थान पुलिस भी हाजीपुर पहुंच गई और दोनों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी की गई। वहीं बिहार पुलिस का कहना है कि, चुकी लड़की बालिग है। उसने राजस्थान पुलिस और हाजीपुर पुलिस के सामने अपना बयान दिया है कि, मैंने अपनी मर्जी से यह शादी की है। इस लिए राजस्थान पुलिस मामले का सत्यापन कर वापस चली गई।

mp sister viral news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here