Mission shakti news nautanwa
chauthastambhup.com । नौतनवां ।
आज दिनाँक 24/08/2021 दिन मंगलवार को नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा मुड़िला में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा मिशन जन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत स्वरक्षा मानव तस्करी रोध नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक करना है। साथ ही इस कार्यक्रम में शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल श्रम व बाल विवाह को रोकना, कोरोना वायरस से बचाव, टीकाकरण जागरूकता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें:-
● पुलिस ने पुरंदरपुर नहर से बरामद किया विवाहित का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
● चोरी की बाइक के साथ मुड़िला निवासी सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
एसएसबी 66वीं वाहिनी के उपनिरीक्षक किशन सिंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी आने वाली पीढ़ी को शिक्षित व जागरूक करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के जागरूकता अभियान चलाने वाली संस्थाओं का हमें शुक्रिया अदा करना चाहिए। छपवा चौकी इंचार्ज गौरव यादव ने कहा, अगर आपके साथ किसी अराजक तत्व द्वारा छेड़खानी की जाती है तो तुरंत महिला हेल्पलाइन नंम्बर पर फोन करें। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई के साथ ही आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामबेलास निषाद ने कहा कि, मेरे द्वारा अपने गांव के लोगों को नशा और मानव तस्करी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही गांव में इस तरह के कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित करवाये जाएंगे। एसएसबी की महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह ने कहा कि, बेटियों को बेटों से कमजोर न समझें। अगर उन्हें बराबर का मौका मिले तो वह भी तमाम बुलंदियों को छू सकती है।
इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति संस्था की तरफ से कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, एसएसबी 66वीं वाहिनी चंडीथान से महिला आरक्षी इप्लीपी सुजाता, मनोज कुमार, जयवीर, छपवा चौकी से कांस्टेबल कुलदीप यादव, संतोष शर्मा, प्रधानाध्यापिका मीना चौधरी, समूह से सरोज सिंह, इंद्रावती, राजमती, कुसुम, गुलाइचा, इनरावती, विन्द्रावती, रीमा सिंह, उर्मिला विश्वकर्मा, उषा यादव, शकुंतला गौड़, आरती साहनी, पूर्व प्रधान आशीष सिंह, रामदेव निषाद, अजय निषाद, जोखू निषाद, मनोज, शैलेंद्र, उमेश सहित गांव के तमाम महिला व पुरुष उपस्थित रहे।
Mission shakti news nautanwa