MGNREGA inspection news Nautanwa

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

दिनाँक 30/09/2021 दिन गुरुवार को नौतनवां विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा बरवां कला व चड़लहां में बन रहे मनरेगा पार्क और सचिवालय भवन का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं पूजन किया गया। इस दौरान अधिकारी ग्रामसभा में हो रहे निर्माण कार्य से काफी संतुष्ट नजर आए।

यह भी पढ़ें:-

● तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, विद्युत पोल से टकराकर 15 वर्षीय नाबालिग की दर्दनाक मौत

● अचानक गाय के आ जाने से सम्पतिहा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, करीब दस लाख के ऑटो पार्ट का नुकसान

चौथा स्तंभ यूपी न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कल गुरुवार को ग्राम बरवां कला और चड़लहां में पहुंचे डिप्टी कमिश्नर मनरेगा अनिल कुमार चौधरी, जिला विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद त्रिपाठी व एपीओ मनरेगा नौतनवां सुनील तिवारी ने सबसे पहले दोनों ग्राम सभाओं में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें प्रमुख रूप से महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बनने वाले पार्क एवं सचिवालय शामिल हैं।

MGNREGA inspection news Nautanwa

उक्त निर्माण का जायजा लेने के बाद डिप्टी कमिश्नर मनरेगा अनिल कुमार चौधरी, जिला विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद त्रिपाठी व एपीओ मनरेगा नौतनवां सुनील तिवारी दोनों ग्रामसभा में हो रहे कार्यों से काफी संतुष्ट नजर आए। साथ ही डिप्टी कमिश्नर मनरेगा द्वारा उक्त कार्यों का पूजन भी किया गया।

इस दौरान बरवां कला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह, चड़लहां ग्राम प्रधान संजय सिंह, सचिव रामरतन यादव, महेश मौर्या, रामप्रीत शर्मा, मुन्ना मिश्रा, संतोष मणि, गंगा सागर शर्मा, पूर्णवासी, उमेश पासवान सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

MGNREGA inspection news Nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here