Medical college news maharajganj

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्तमान में पूर्वांचल के दौरे पर हैं। वे कल शनिवार को देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने देवरिया पहुंचे थे। योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता में कहा कि, मेडिकल कॉलेज देवरिया समेत प्रदेश में नौ नये राजकीय मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हैं। साथ ही अभी तक उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाये जा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश के जो जिले बच गए हैं। वहां भी अगले छह महीने के अंदर केंद्र सरकार के सहयोग से मेडिकल कालेजों की स्थापना कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

● जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने मेडिकल स्टाप पर लापरवाही का आरोप लगाकर काटा बवाल

● देश में 50 प्रतिशत लोग अभी भी नहीं करते मास्क का इस्तेमाल, जबकि 64 प्रतिशत नागरिक सिर्फ मुंह ढक कर करते हैं मास्क पहनने का दिखावा

मुख्यमंत्री ने बताया कि, स्वास्थ सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दृढ़ संकल्पित हैं। वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के पास अपना खुद का मेडिकल कालेज हो। उनकी इस संकल्पना को उत्तर प्रदेश सरकार पूरा कर रही है। प्रदेश में जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। 2017 से 2021 के बीच महज साढ़े चार सालों में ही 32 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में 1947 से 2016 के बीच तक केवल 12 राजकीय मेडिकल कालेजों का ही निर्माण हुआ था।

Medical college news maharajganj

उन्होंने कहा कि महराजगंज, संतकबीरनगर, मऊ, बलिया जैसे जिन 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं। वहां पर भी अगले छह महीनों में केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। योगी ने कहा कि, पांच-सात साल पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि देवरिया में भी मेडिकल कॉलेज होगा। देवरिया मेडिकल कॉलेज की लागत 208 करोड रुपए है। इसमें से 155 करोड़ रुपए खर्च कर लिए गए हैं। 15 दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। साथ ही फैकल्टी के नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

Medical college news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here