chauthastambhup.com । नौतनवां ।

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश से पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने और मौत की खबरें आती रही हैं। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की महराजगंज पुलिस अपने जवानों को कोरोना से बचाने के लिए विशेष सावधानियां बरत रही है। बीते रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में उपस्थिति जवानों में कोविड सुरक्षा किट वितरित किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, “जनपद में प्रत्येक पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन पर तैनात होकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं। फिर चाहे लोगों तक मदद पहुंचाना हो या अस्पतालों में उनकी सुरक्षा करनी हो। पुलिस हर कदम पर लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार है। पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी को कोविड किट उपलब्ध कराई गई है। जिसमें कोरोना से सुरक्षा के सभी सामान मौजूद हैं।”

वितरित किए गए कोविड किट में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए इम्यूनिटी बूस्टर किट, 5 जोड़ी मास्क, 100 एमएल सेनेटाइजर, 3 जोड़ी ग्लब्स, 2 डिटॉल साबुन, एक फेस शील्ड, विटामिन सी, जिंक, मल्टीविटामिन और आइवरमेक्टिन की गोलियां शामिल हैं। यह किट जिले के सभी थानों, पुलिस कार्यालय, फायर सर्विस, यातायात, यूपी 112 एवं कंट्रोल रुम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में वितरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here