Maharajganj gun factory news

chauthastambhup.com । महराजगंज ।

आज दिनाँक 02/12/2021 दिन गुरुवार को महराजगंज जनपद की पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलवा काजी में छापेमारी कर अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। इस कार्रवाई में उक्त स्थान से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो अंतर्जनपदीय हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिन्हें अग्रिम कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-

● ओवरटेक के चक्कर में बस से टकरा कर हवा में उछली बोलेरो, चालक मौके से बस लेकर फरार

● सात वर्षीय बच्चे को जंगल में घसीट कर ले गया तेंदुआ, मौत से अड्डा बाजार के इलाकों में दहशत का माहौल

महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि, “कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बेलवा काजी में अपने घर के दूसरी मंजिल पर अवैध असलहा बनाने व बेचने का कार्य करता है। मिली जानकारी पर भरोसा कर प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय की अगुवाई में उपनिरीक्षक गौरव यादव, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रंजीत पाण्डेय, हेड कांस्टेबल राम प्रवेश यादव, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल अंशुम यादव, कांस्टेबल राजीव यादव, कांस्टेबल अब्दुल कादिर, कांस्टेबल अभय कुमार सिंह व कांस्टेबल हरेराम यादव की टीम द्वारा समय करीब 08:35 बजे उक्त स्थान पर छापेमारी की गई।”

Maharajganj gun factory news

इस कार्रवाई में अवैध असलहा फैक्टी से चार 312 बोर तमंचा, दो 315 बोर तमंचा, एक ड्रिल मशीन, एक ग्राइण्डर मशीन, एक लोहे की हथौड़ी, तमंचे में लगाने के लिए एक लकड़ी की मुठिया, एक लोहे का सेंटर पेंच, दो लोहे की छिन्नी, सात लोहे की स्प्रिन्ग, एक रेती, एक पेचकश, एक पिलास, दो ट्रिगर, छह हैमर, एक लोहे का रिपीटर, तीन लोहे की पत्ती, एक लोहे की राड, एक रिन्च, एक हेक्सा ब्लेड आरी, एक खाली मैगजीन, सात 312 बोर का खोखा, दो अर्द्धनिर्मित तमंचे की बॉडी, दो लोहे की नाल, एक 312 बोर जिन्दा कारतूस, दो लोहे की सड़सी व एक लोहे का घानी बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए अभियुक्तों का नाम कैलाश साहनी पुत्र नारद साहनी, उम्र करीब 53 वर्ष व रामकृपाल विश्वकर्मा पुत्र बल्ली विश्वकर्मा उम्र करीब 45 वर्ष है। दोनों अभियुक्त ग्राम बेलवा काजी थाना कोतवाली व ग्राम बागापार टोला बरईठवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के निवासी हैं। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

Maharajganj gun factory news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here