chauthastambhup.com । नौतनवां ।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में भी कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

जिले के नौतनवां तहसील में भी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार द्वारा सख्त निर्णय लिए गए हैं। एसडीएम के आदेशानुसार पूरे क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जैसे किराना, फल, सब्जी, दूध, अंडे सहित अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें खुली रहेंगी। यह दुकानें सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम को 4:00 से 6:00 तक 2 घंटे के लिए के लिए खुलेंगी। साथ ही मेडिकल सेवाएं 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रहेंगे।

आदेश में कहा गया है कि, जिन इमरजेंसी सेवाएं को खोलने का आदेश है। वे सभी दुकानदार फिजिकल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए अपने दुकान के बाहर चुने का गोला अवश्य बना लें। साथ ही दुकानों के बाहर एक पोस्टर लगाएं, जिसमें लिखा हो कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के किसी भी ग्राहक को समान नहीं दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here