Kenfount Academy news kolhui

chauthastambhup.com । कोल्हुई ।

कल दिनाँक 29/10/2021 दिन शुक्रवार को केनफाउंट एकेडमी द्वारा साइंस प्रोजेक्ट के तहत कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को पास के पेट्रोल पंप पर विजिट कराया गया। इस दौरान छात्रों ने पेट्रोल पंप पर होने वाली सभी गतिविधियों को बारीकी से जांचकर उसके बारे में संक्षिप्त जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:-

● गोरखपुर विश्वविद्यालय में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, शोध पात्रता परीक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी

● उत्तर प्रदेश में फर्जी यूनिवर्सिटी का जाल, वाराणसी का संस्कृत विश्वविद्यालय भी है शामिल

शुक्रवार को केनफाउंट एकेडमी के साइंस टीचर पुरुषोत्तम नायर और सर्वेश राय के नेतृत्व में साइंस प्रोजेक्ट के तहत कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने कोल्हुई स्थित दीनदयाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के पेट्रोल पंप पर विजिट कराया। इस दौरान पेट्रोल पंप के मालिक और वहां के मैनेजमेंट में कार्यरत कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप से जुड़ी हर उस जानकारी को छात्रों से साझा किया, जिसे जानना उनके लिए आवश्यक था।

Kenfount Academy news kolhui

वहीं विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन ने कहा कि किसी को सच्चा अध्यापक और अच्छा स्कूल तभी कहा जा सकता है। जब वह बच्चों को सही तरीके से शिक्षित करे। जो की हमारा विद्यालय निरंतर कर रहा है, और आगे भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। ताकि हमारे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भविष्य में भारत को विकासशील देश से विकसित देश के रूप में स्थापित करने में अपना योगदान दे सकें।

Kenfount Academy news kolhui

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here