juvenile offender news nautanwa: चोरी के दो नाबालिग आरोपी भुण्डी मुहल्ले से गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनांक 04/08/2021 दिन बुधवार को महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में नौतनवां पुलिस ने स्थानीय थाने पर पहले से ही पंजीकृत मु०अ०सं० 163/2021 धारा 380, 457, 411 आईपीसी व मु०अ०सं० 164/2021 धारा 380, 457, 411 भा०द०वि० से संबंधित दो बाल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-

● महाराष्ट्र निवासी मोहम्मद जाफरी ने ज्वेलर्स की दुकान में की थी लूट, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

● बीते दिनों निचलौल में बरामद अधसड़ी लाश मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पुरानी रंजिश में गांव के सरफराज ने की थी मंटू भारती की हत्या

नौतनवां थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज तड़के सुबह करीब 04:50 बजे नौतनवां कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने स्थानीय थाने पर पहले से ही पंजीकृत मुकदमें के दो बाल आरोपियों को नौतनवां कस्बे के भुण्डी मुहल्ला के यादव चाय दुकान के पीछे से गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए बाल अभियुक्तों का नाम अमन कुमार पुत्र रामवृक्ष उम्र 14 वर्ष निवासी विस्मिल नगर वार्ड-2 व सामू पुत्र स्व० बरखू उम्र 17 वर्ष निवासी विस्मिल नगर वार्ड-2 नौतनवां महराजगंज है।

juvenile offender news nautanwa

साथ ही पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों नाबालिग अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से क्रमशः 16000 व 2020 को मिलाकर कुल 18020 रुपये भी बरामद हुए हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नौतनवां राजेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, कांस्टेबल रामगनेश चौहान, कांस्टेबल वेद प्रकाश, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह थाना नौतनवां शामिल रहे।

juvenile offender news nautanwa: चोरी के दो नाबालिग आरोपी भुण्डी मुहल्ले से गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here