junk raid news nautanwa
chauthastambhup.com । नौतनवां ।
आज दिनाँक 12/11/2021 दिन शुक्रवार को नौतनवां एसडीएम रामसजीवन मौर्या व पुलिस की संयुक्त टीम ने नौतनवां नगर के सरोजनी नगर वार्ड के हरदी डाली रोड से छापेमारी कर 10875 किलोग्राम अवैध नेपाली कबाड़ बरामद किया है। टीम द्वारा वाहन सहित बरामद स्क्रैप को अग्रिम कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-
● करमहवां व छपवा निवासी सहित छह वारंटी अभियुक्तों को नौतनवां पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
● देश के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए निकली साइकिल रैली, छात्रों ने भारत-नेपाल सीमा का किया भ्रमण
एसडीएम नौतनवां ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार आज सुबह करीब 8 बजे संयुक्त टीम द्वारा नौतनवां के सरोजनी नगर वार्ड से हरदी डाली की तरफ जाने वाली सड़क पर HR-61-C-5633 नंबर प्लेट की एक कंटेनर/ट्रक को रोका गया। जिससे तलाशी के दौरान 98 गट्ठरों में रखा 10875 किलोग्राम अवैध नेपाली कबाड़ पकड़ा गया है।
इस कार्रवाई में दो अभियुक्तों को भी हिरासत में लिया गया। जिनका नाम व पता जियमन अली पुत्र कमरुद्दीन व अब्दुल अली पुत्र इरसाक, निवासी अनूपगढ़ डीबई, थाना सीम्भावली, जनपद हापुड़ है। उक्त छापेमारी में कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन व कबाड़ को सीज कर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।
junk raid news nautanwa