Jewelery robbery news brijmanganj

chauthastambhup.com । बृजमनगंज ।

दिनांक 02/08/2021 दिन सोमवार को महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुनील दत्त दुबे के पर्यवेक्षण में बृजमनगंज पुलिस ने स्थानीय थाने पर पहले से ही पंजीकृत मु०अ०सं० 182/21 धारा 392, 411 भा०द०वि० के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-

● एसपी ने पुलिस महकमें में किया परिवर्तन, चार थानों के बदले गए थानेदार, देखें पूरी लिस्ट

● दूसरे दिन नहर से मिला बच्चे का शव, नहानें के दौरान डूबने से हुई थी मौत

बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गत सोमवार को करीब 09:10 बजे बनहा घाट पुल से लूट के आरोपी मोहम्मद जाफरी पुत्र अजीज अली जाफरी, उम्र 32 वर्ष, निवासी लोनीकार वोर पटारे बस्ती, थाना लोनी, जिला पुणे, महराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि, अभियुक्त दिनाँक 02/08/2021 को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिद्दी विनायक नामक दुकान से दो सोने के कंगन, एक चेन व 405 रुपये लूट कर भाग गया था।

Jewelery robbery news brijmanganj

घटना के संबंध में आलोक वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी कस्बा बृजमनगंज थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज द्वारा दिये गए लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मु०अ०सं० 182/21 धारा 392, 411 भा०द०वि० के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी थी। उक्त घटना के संबंध में दिनाँक 02/08/2021 को अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए। उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए दिनाँक 03/08/2021 को न्यायालय रवाना किया गया है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक उमाकान्त सरोज, हेड कांस्टेबल धनंजय खरवार और कांस्टेबल आदित्य यादव थाना बृजमनगंज शामिल रहे।

Jewelery robbery news brijmanganj: महाराष्ट्र निवासी मोहम्मद जाफरी ने ज्वेलर्स की दुकान में की थी लूट, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here