jewelery counterfeiting news gorakhpur

chauthastambhup.com । सहजनवां ।

गोरखपुर जनपद के सहजनवां क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पुराने गहने चमकाने के नाम पर दो जालसाज महिला से ठगी कर फरार हो गए। उक्त मामले में महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद सहजनवां पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

● सरकारी विद्यालय में खराब खाना बनवाने वाले ग्राम प्रधान को एसडीएम ने जारी किया नोटिस

● टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने जारी की टीम इंडिया की नई जर्सी, कलर से लेकर डिजाइन तक काफी है बदलाव, देखें फ़ोटो

मिली जानकारी के अनुसार, गीडा में काम करने वाले आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के जीविला निवासी कुंदन राय अपने परिवार के साथ सहजनवां के जिगिना वार्ड में किराए के मकान में रहते हैं। कुंदन के ड्यूटी पर चले जाने के बाद कल मंगलवार को करीब 12 बजे दो लोग उनके घर पहुंचे। जिनकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष रही होगी।

jewelery counterfeiting news gorakhpur

दोनों ने पुराने गहने साफ करने के बहाने कुंदन की पत्नी को अपने झांसे में लिया और एक गिलास पानी में आभूषण को डाल दिया। जालसाजों ने गहने को पानी से निकाल उसमें दोबारा सफेद रंग का पाउडर डालते हुए महिला से कहा कि 10 मिनट बाद आभूषण को पानी से बाहर निकालना। उसके बाद पुराने गहने पूरी तरफ से चमकने लगेंगे।

उधर मौका मिलते ही दोनों जालसाज मौके से चलते बने। जब 10 मिनट बाद महिला ने पानी में हाथ डाला तो गहने गायब थे। उसने इसकी सूचना अपने पति कुंदन को दी। पीड़ित ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ठगों ने तकरीबन 60 हजार रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। वहीं सहजनवां प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

jewelery counterfeiting news gorakhpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here