खेल डेस्क।।

दुबई: आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे आईपीएल शुरू होने से पहले ही सुपरकिंग्स को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि अभी टीम की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी एक भारतीय तेज गेंदबाज हो सकता है।

सीएसके 21 अगस्त को दुबई पहुंची एवं पूरी टीम एक सप्ताह के लिए क्वॉरेंटाइन में थी। टीम का अभ्यास आज से होना था। लेकिन इसी दौरान एक खिलाड़ी सहित 12 स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव आ गए। इस कारण पूरी टीम को एक हप्ते और होटल में रुकना पड़ेगा। इसके बाद फिर से सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर पाएंगे। बता दें कि 19 सितंबर से दुबई में आईपीएल की शुरुआत होनी है।

चेन्नई के सभी सदस्यों ने 7 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा कर लिया था। लेकिन अभी ट्रेनिंग शुरू नहीं हो पाई थी। हालांकि कुछ टीमों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। जिनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब शामिल हैं। बीसीसीआई की मानक प्रक्रिया एसओपी के तहत जिस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आएगी उसे अलग से 7 दिन के क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here