मनोरंजन डेस्क।।

C S UP NEWS, मुंबई।।

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के दौरान दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को मुफ्त में ट्रेन, बस और हवाई जहाज से उनके घरों तक पहुंचाने वाले मजदूरों के मसीहा सोनू सूद (Sonu Sood) को एक भारतीय एयरलाइंस कंपनी (Indian Airline Company) ने बेहद अलग अंदाज में सम्मानित किया है। इसके पहले भी लोगों की सहायता के लिए अभिनेता सोनू सूद को देश-विदेश में कई सम्मान मिल चुके हैं।

बता दें कि भारतीय एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट (Spice Jet) ने अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) को उनके सराहनीय कार्यों के लिए यूनिक तरीके से सैल्यूट किया है। कंपनी ने अपने विमान स्पाइजेट बोइंग 737 (Spyjet boeing 737) पर सोनू सूद की एक बड़ी सी तस्वीर लगाई है। जिसके बगल में ‘A Salute to the Savior Sonu Sood’ (मसीहा सोनू सूद को सलाम) लिखा है।

दरअसल सोनू सूद ने कोविड-19 (covid-19) में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान देश में फंसे मजदूरों के साथ-साथ विदेशों में पढ़ने वालों छात्रों को उनके घर तक पहुंचने में मदद की थी। साथ ही अभिनेता ने लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स (corona warrior) को भी सहायता पहुंचाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here