chauthastambhup.com । महराजगंज ।

मित्रता में चाहे कितना भी दरार आ जाए। लेकिन एक सच्चा दोस्त वही होता है जो मरते दम तक अपने मित्र का साथ न छोड़े। कोरोना महामारी के बीच नेपाल के तल्ख तेवर के बाद भी भारत उसकी भरपूर मदद कर रहा है। भारत सरकार ने बड़े पैमाने पर मेडिसिन, मेडिकल किट और हेल्थ डिवाइस नेपाल को सौंपा है।

भारत ने महराजगंज जनपद के सोनौली बॉर्डर के रास्ते एक सप्ताह में स्वास्थ्य उपकरणों की दूसरी खेप 13 जून और तीसरी खेप 15 जून को नेपाल भेजा है। भारत सरकार द्वारा सोनौली के रास्ते एक सप्ताह में मेडिकल उपकरणों की कुल 3 खेप नेपाल भेजी जा चुकी है।

बता दें कि 15 जून रविवार को नेपाली सेना के 31 वाहन दूसरी खेप लेने गोरखपुर गए थे। नेपाली सेना के ट्रक स्वास्थ्य उपकरण लेकर करीब 12 बजे रात में सोनौली बॉर्डर पहुंचे। जहां आधी रात को बॉर्डर खोलकर मेडिसिन लदे ट्रकों को नेपाल भेजा गया।

वहीं 15 जून दिन मंगलवार नेपाली सेना के 36 वाहन स्वास्थ्य उपकरणों की तीसरी खेप लेने गोरखपुर रवाना हुए। जहां से सेना के ट्रक समान लेकर लगभग 8 बजे सोनौली सीमा पर पहुंचे। रात में ही कस्टम संबधी सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर ट्रकों को नेपाल भेजा गया। सोनौली कोतवाल ने मेडिकल संबधी सामग्री नेपाल भेजे जाने की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here