independence day news maharajganj

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

देश भर में रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशवासी जश्न-ए-आजादी के पर्व के रंग में डूबे रहे। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया। वहीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में खुशी का माहौल देखने को मिला। जनपद में प्रशासन के अलावा आम नागरिकों ने भी अपने-अपने तरीके से ध्वजारोहण किया। इस दौरान कई जगहों पर छोटे-छोटे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें:-

● चोरों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं नौतनवां तहसील क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर लगे बंद सीसीटीवी कैमरे

● सम्पतिहा पुलिस ने चड़लहां निवासी एक अभियुक्त को 110 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ किया गिरफ्तार

ग्रामसभा आराजी महुअवा के टोला खरग बरवां में गांव की वरिष्ठ महिला भानमती यादव ने प्राथमिक विद्यालय पर झंडारोहण किया। कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस दौरान ग्रामप्रधान राजकुमार सिंह, प्रधानाचार्य सुधीर वर्मा, उमेश यादव, श्रवण कुमार यादव, रामबचन यादव, उदयभान मौर्या, विशाल यादव, धीरज यादव, जयप्रसिद्ध मौर्या, महेंद्र साहनी, श्रीराम यादव, मुन्नीलाल, राजन यादव, प्रेम, प्रताप, दिनेश, रामसेवक भारती, सोनू साहनी, अंगद, विक्रम, रामरूप, रामकृपाल मद्धेशिया, रामसेवक प्रजापति, दुर्विजय भारती, संजय मौर्या, आशा, कमलेश, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मचारी व गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

independence day news maharajganj

बरवां कलां में पूर्व प्रधान व प्रधान संरक्षक राजकुमार सिंह ने सरकारी विद्यालय के प्रांगण में झंडारोहण किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह, ग्रामप्रधान पूनम सिंह, प्रधानाचार्य कमलानन शुक्ला, शशांक सिंह, संजय जयसवाल, सुरेंद्र प्रताप सिंह, हरिराम मिश्रा, पूर्णवासी वरुण, नारायण शर्मा, बच्चा राय, गुड्डू तिवारी, रामलक्षण यादव, कोटेदार रामप्रीत शर्मा, अवध बिहारी सिंह, आशा, आंगनबाड़ी, सचिव देवेंद्र यादव, सफाई कर्मचारी, समूह की महिलाएं सहित गांव के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। मिष्ठान के वितरण के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। वहीं ग्रामसभा चड़लहां में ग्राम प्रधान संजय सिंह द्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान प्रदीप सिंह, रणवीर सिंह, रामदेव और कमलेश सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्राम मुड़िला में प्रधान पत्नी मालती निषाद द्वारा प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र पर झंडारोहण किया गया। साथ ही मिष्ठान वितरण कर समारोह का समापन किया गया। इस दौरान प्रधान रामबेलास निषाद, रामदेव निषाद, अजय निषाद, जोखू निषाद, रमाकांत निषाद, मनोज निषाद, इंद्रवती निषाद, प्रधानाचार्य कंचन लता सिंह, शिक्षामित्र अवनीश सिंह, आंगनवाड़ी मीना मद्धेशिया, सफाई कर्मचारी फागु, सदस्य अजित यादव, रवि यादव, कोदई साहनी, चन्द्रिका सिंह, इंरावती देवी सहित गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे।

independence day news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here