chauthastambhup.com । नौतनवां ।

ग्रीष्मकाल को देखते हुए पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश द्वारा जिले के नौतनवां और फरेंदा तहसील में ग्रीष्मकालीन अग्नि निवारण के लिए फायरमैन और फायर वाहनों की ड्यूटी लगाई गई है।

फायर सर्विस विभाग द्वारा यह तैनाती 01 अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तक के लिए की गई है। नौतनवां में एक फायर वाहन, दो फायरमैन, एक चालक और एक लीडिंग फायरमैन की ड्यूटी लगी है।

1 COMMENT

  1. नौतनवा विधानसभा क्षेत्र इतना छोटा नही है कि आप एमरजेंसी में एक फायर वाहन से काम चला लें।जब गेहूं की फसल में आग लगती है तो फायर की सूचना होने तक पूरा खलिहान साफ हो जाता है।यह तो वही हाल है कि थोथा चना और बाजे घना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here