chauthastambhup.com । गोरखपुर ।

गोरक्ष पीठाधीश्वर और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कट्टर हिंदुत्व और तीखे बयानों के लिए पूरे देश में जानें जाते हैं। सांसद रहते हुए भी योगी ने अपनी तेज तर्रार कार्यशैली की गहरी छाप छोड़ी थी। हालांकि यह कारवां आज भी बदस्तूर जारी है। अपने गृह नगर गोरखपुर में एक परियोजना के लोकार्पण के दौरान योगी आदित्यनाथ अपने पुराने रंग में दिखे।

मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार और सोमवार को महराजगंज, देवरिया और गोरखपुर में बनने वाले करोड़ों के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए पूछा, अपराधियों की छाती पर बुलडोजर चलना चाहिए की नहीं?

उनकी अवैध कमाई को रौंदने का काम हो रहा है। क्या आप लोगों को यह अच्छा लगता है? सरकार की इस कार्रवाई का विरोध तो नहीं न कर रहे? जनता का समर्थन तो है ना? लोगों ने मुख्यमंत्री के सवालों का जवाब ‘हां’ में दिया। समारोह में आदित्यनाथ ने कहा कि, राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास योजनाओं का लाभ हर जिले, हर विधानसभा क्षेत्र और हर विकास खंड में पहुंचा रही है। साथ ही हमारी सरकार अपराधियों और उपद्रवियों की संपत्ति कब्जे में लेकर उसे गरीबों में बांट रही है।

आदित्यनाथ ने आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास योजनाओं का लाभ हर जिले, हर विधानसभा क्षेत्र और हर विकास खंड में पहुंचा रही है। साथ ही प्रदेश सरकार अपराधियों और उपद्रवियों की संपत्ति अपने कब्जे में लेकर उसे गरीबों में बांट रही है। लोकार्पण और शिलान्यास के बाद योगी वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here