Hero Splendor Sale news

chauthastambhup.com । भारत ।

देश में दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनियों ने सितंबर 2021 में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें शीर्ष तीन स्थानों पर टू-व्हीलर सेक्टर की हीरो मोटोकोर्प, बजाज व रॉयल एनफील्ड ने कब्जा जमाया है। 

यह भी पढ़ें:-

● लग्जरी कार बनाने वाली मशहूर कंपनी रोल्स रॉयस ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, इतने पैसों में ख़रीदी जा सकती हैं डेढ़ दर्जन लैम्बोर्गिनी कारें

● भारत में सितंबर को लांच होगी यह बाइक, कीमत जान कर रह जाएंगे हैरान

(1) इस लिस्ट में हीरो मोटोकोर्प की स्प्लेंडर भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। कंपनी 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 5,05,462 स्प्लेंडर बाइक बेच चुकी है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 64,850 रुपये है। जो टॉप मॉडल तक पहुंचे ही 70,710 रुपये हो जाती है।

Hero Splendor Sale news

(2) दूसरे नंबर पर बजाज की पल्सर एनएस-200 रही। कंपनी 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 1,73,945 पल्सर एनएस-200 बाइक बेच चुकी है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये है। जो टॉप मॉडल तक पहुंचे ही 1 लाख 45 हजार रुपये हो जाती है।

(3) युवाओं की पहली पसंद बनने की ओर अग्रसर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक-350 इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद है। कंपनी 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 27,233 क्लासिक-350 बाइक बेच चुकी है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1 लाख 84 हजार रुपये है। जो टॉप मॉडल तक पहुंचे ही 2 लाख 25 हजार रुपये हो जाती है।

Hero Splendor Sale news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here