Gram sachivalaya news up

chauthastambhup.com । लखनऊ ।

कल बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश कैबिनेट द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इसके तहत अब प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए हर ग्राम पंचायत में सहायक अकाउंटेंट (पंचायत सहायक) के पद सुनिश्चित किये जायेंगे। सरकार के इस योजना से प्रदेश में लगभग 58189 हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इस पर आने वाले लागत को मनरेगा, वित्त आयोग और ग्राम निधि की मद से खर्च किया जाएगा।

योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 58189 ग्राम पंचायतें हैं। किन्तु ये ग्राम पंचायतें अभी तक अपने कार्यालय का निर्माण कर इन्हें समायोजित तरीके से चलाने में नाकाम साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि, वर्तमान में यूपी में करीब 33577 ग्राम पंचायतों में पहले से ही पंचायत भवन बना हुआ है। साथ ही लगभग 24617 पंचायतों में अभी नए पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है। सभी पंचायत भवनों में जरूरत के हिसाब से मरम्मत और विस्तार किया जा रहा है।

Gram sachivalaya news up

सिंह के मुताबिक, प्रत्येक पंचायत कार्यालय भवन (ग्राम सचिवालय) को सभी सुविधाओं से लैस करने के लिए लगभग 1.75 लाख रुपये आवंटित किए जाएंगे। ग्राम सचिवालय में ग्राम पंचायत के आमदनी-खर्च, बीपीएल कार्डों की सूची, विभिन्न योजनाओं की लिस्ट, जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र, जारी आदेश, सभी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची, स्रोतों से प्राप्त होने वाली धनराशि के ब्यौरे से संबंधित रिकार्ड रखने के लिए एक पुस्तिका भी रहेगी। साथ ही सभी पंचायत कार्यालय में जनसेवा केंद्र का निर्माण और बीसी सखी के लिए अलग स्थान बनाया जाएगा।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आगे बताया कि, उत्तर प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायतों में लगभग 16000 ग्राम्य विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के पद हैं। जिनसे संबंधित करीब 10000 कर्मचारी पोस्टेड भी हैं। साथ ही ग्रामीणों की सहायता और पंचायत के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी ग्राम सचिवालयों में पंचायत सहायक (सहायक अकाउंटेंट) की भर्ती मानदेय पर की जाएगी। इन्हें हर महीने 6000 हजार रुपये तनख्वाह मिलेगा।

Gram sachivalaya news up

यह भी पढ़ें:-

● महराजगंज में इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महराजगंज के अलावा दो और जिलों को भी मिलेगी सौगात

● उत्तर प्रदेश के 09 जिलों को मिलेगी नए मेडिकल कॉलेज की सौगात, इन जिलों में सिद्धार्थनगर और देवरिया का नाम भी है शामिल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here