chauthastambhup.com । महराजगंज ।

सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। 1900 रुपये प्रति बोरी में बिकने वाला डीएपी (उर्वरक) अब किसानों को पुराने मूल्य यानी 1200 रुपये पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि पहले डीएपी का दाम 1200 रुपये था, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 1900 रुपये कर दिया गया था। एक साथ 700 रुपये बढ़े दाम को लेकर किसानों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा था।

दरअसल किसानों को खुश करने के लिए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। नए आदेश के अनुसार यदि किसी दुकान पर पुराना 1900 रुपये एमआरपी प्रिंट वाला डीएपी बचा है तो उसे भी नए मूल्य यानी 1200 रुपये के हिसाब से बेचा जाएगा। इसे बेचने में दुकानदार का जो भी घाटा होगा। उसकी पूर्ति उनकी कंपनी करेगी

नए नियम लागू होने के बाद अगर कोई भी निजी या सरकारी उर्वरक विक्रेता तय मूल्य से अधिक दाम पर डीएपी की बिक्री करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी खाद बिक्रेता के खिलाफ निर्धारित मूल्य 1200 रुपये से अधिक दाम पर डीएपी बेचने की शिकायत मिली तो दुकानदार का उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here