Five fraudster arrested nautanwa

chauthastambhup.com । नौतनवां

आज दिनाँक 25/07/2022 दिन सोमवार को नौतनवां पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा महराजगंज जनपद सहित आसपास के कई जिलों में धोखाधड़ी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के छपवा टोलप्लाजा से गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। सभी लोग नौतनवां, कोल्हुई व परसामलिक थाने के निवासी बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रक और एम्बुलेंस में हुई जोरदार टक्कर, ट्रक चालक मौके से फरार
● नौतनवां एसएचओ राजेश पांडेय सहित 09 निरीक्षक, 16 उपनिरीक्षक व 16 आरक्षियों का एसपी ने किया तबादला, देखें किसे कहाँ मिली तैनाती?

नौतनवां एसएचओ सुनील कुमार राय ने बताया कि पवन कुमार हरिजन पुत्र बाबूराम हरिजन निवासी वार्ड नं० 05 महलबारी, सुस्ता गांव पालिका, थाना बेलाटारी, जनपद नवलपरासी, राष्ट्र नेपाल की सूचना के आधार पर स्थानीय थाने में मु०अ०सं० 138/2022 धारा 419, 420, 406 भा०द०वि० के तहत एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें पवन ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा सोना बेचने के नाम पर दिनाँक 20/04/2022 को मुझे धोखे में रखकर 17 लाख रुपये ले लिया गया था। जिसके संबंध में आज सुबह करीब 09:30 बजे छपवा टोलप्लाजे के पास से सभी 05 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

हिरासत में लिए गए सभी लोगों का नाम व पता अब्दुल रऊफ पुत्र मुहम्मद इस्लाम उम्र 41 वर्ष निवासी बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां, असलम पुत्र अनीश उम्र 35 वर्ष निवासी बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां, अशरफ पुत्र अजीज अमहमद उम्र 43 वर्ष निवासी बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां, प्रमोद सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी बकैनिया हरैया थाना कोल्हुई व सफीक पुत्र सज्जाद उम्र 28 वर्ष निवासी असुरैना थाना परसामलिक जनपद महराजगंज है। तलाशी के दौरान जिनके पास से 02 सोने के सिक्के वजन 08.140 ग्राम, पीतल के 187 सिक्के वजन 696 ग्राम, 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 मोबाईल, 01 बजाज प्लेटिना बाइक और 20,500 रुपया बरामद हुआ है।

Five fraudster arrested nautanwa

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जिनके ऊपर मु0अ0सं0 83/21 धारा 420, 406 भादवि थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 635/14 धारा 420, 406 भादवि थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 15/20 धारा 419, 420 थाना जोगियाउदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 28/20 धारा 419, 420 थाना जोगियाउदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 138/22 धारा 419, 420, 406, 411 भादवि  थाना नौतनवां जनपद महराजगंज व मु0अ0सं0 139/22 धारा 3/24 आर्म्स एक्ट बनाम रउफ थाना नौतनवां जनपद महराजगंज में कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र०नि० नौतनवां सुनील कुमार राय, उ०नि० स्वतंत्र कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उ०नि० देवेन्द्र कुमार सिंह, उ०नि० राजेन्द्र सिंह, का० संदीप कुमार गौतम, का० मृत्युंजय तिवारी, हे०का० विपेन्द्र मल्ल स्वाट टीम, हे०का० रामभरोस स्वाट टीम, हे०का० कुतुबुद्दीन स्वाट टीम, हे०का० अजय यादव स्वाट टीम व हे०का० हृदय राम यादव स्वाट टीम महराजगंज शामिल रहे।

Five fraudster arrested nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here