chauthastambhup.com । नौतनवां ।

एक तरफ प्रशासन मतदाताओं से अपील करता है कि, आप सभी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, तो वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से मारपीट कर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने के कई मामले सामने आते रहे हैं। आज उसी तरह का एक मामला महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्रामसभा विषखोप के टोला श्रीरामपुर में सामने आया है। जहां पिता-पुत्र ने गांव के ही प्रधान प्रत्याशी पर वोट न देने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नौतनवां क्षेत्राधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया है।

बता दें कि राममोहन प्रजापति पुत्र कोदई परसामलिक थाना के ग्रामसभा विषखोप के टोला श्रीरामपुर के रहने वाले हैं। दोनों पिता-पुत्र का आरोप है कि, “दिनाँक 27/04/2021 को गांव के ही प्रधान प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद के पुत्र चंद्रप्रकाश और शिवप्रकाश द्वारा पंचायत चुनाव में वोट न देने की बात पर गाली देते हुए उनके साथ मारपीट की गई। पिता-पुत्र का कहना है कि, घटना के संबंध में उसी दिन थानाध्यक्ष परसामलिक को एक शिकायत पत्र दिया गया। लेकिन थानाध्यक्ष ने मारपीट के दोनों आरोपियों को छोड़ते हुए उल्टे पीड़ित का ही धारा 107, 116 और 151 के तहत चालान कर दिया।”

पीड़ित ने शिकायत पत्र में लिखा है कि, एक बार फिर से दोषियों द्वारा गांव में घूम-घूमकर गाली देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पिता-पुत्र ने परसामलिक थाने द्वारा दोषियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए नौतनवां क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान से न्याय की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में जब “चौथा स्तंभ उत्तरप्रदेश न्यूज़” रिपोर्टर ने परसामलिक थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद से संपर्क साधने की कोशिश की तो उनका दोनों नम्बर बंद आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here