fake rashan news nautanwa

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील क्षेत्र से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने कोटेदार व पूर्व प्रधान पर राशनकार्ड में फर्जी तरीके से मुखिया का नाम बदलकर किसी दूसरे का नाम चढ़ाते हुए राशन न देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री उ०प्र० को प्रार्थना पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-

तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने मारी जोरदार टक्कर, प्रधान पिता की दर्दनाक मौत

लुम्बिनी से लौट रहे 10 पर्यटक मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सेवतरी बाजार निवासी राधा पत्नी भोरई ने बताया कि मेरा राशन कार्ड सं० 218740118666 है। कोटेदार व पूर्व ग्राम प्रधान ने फर्जी तरीके से कागजात बनवाकर राशन कार्ड में मेरे (मुखिया) नाम की जगह किसी दूसरी महिला संगीता पत्नी सन्तराम का नाम डाल दिया है। जो प्रतिमाह फर्जी तरीके से मेरा राशन ले रही है, जबकि मेरे परिवार के समस्त सदस्यों का नाम उक्त राशन कार्ड में है। संगीता का मेरे परिवार से कोई वास्ता व सरोकार नहीं है।

पीड़िता ने बताया कि जब इस बात की जानकारी मुझे हुई तो मैं कोटेदार व फर्जी पात्र गृहस्थी बनी संगीता के पास गयी और उक्त फर्जीवाड़े का विरोध करने लगी। इसी बात पर कोटेदार व संगीता आगबबूला हो गए और मुझे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो दोनों धारदार हथियार लेकर दौड़ा लिए। मैं किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

fake rashan news nautanwa

उक्त कोटेदार व महिला संगीता चालबाज व गोलबन्द किस्म के हैं। जिनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। साथ ही पीड़िता ने यूपी के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह को पत्र लिखकर कोटेदार सुदामा पुत्र कोठरी दुकान संख्या 20570760 का कोटा निरस्त करने की मांग के अलावा संगीता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है।

fake rashan news nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here