chauthastambhup.com । नौतनवां ।

हर साल की तरह इस वर्ष भी नेपाल से निकलने वाली पहाड़ी नदी महाव नाला नौतनवां तहसील के बरगदवा और परसामलिक थाना क्षेत्र में तबाही मचा रही है। प्रशासन की लापरवाही से मानसून की पहली बारिश में ही मंगलवार शाम को महाव नाला 4 जगहों पर टूट गया।

बता दें कि नेपाल से निकलकर भारतीय क्षेत्रों में बहने वाली पहाड़ी नाला महाव पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से उफान पर है। बीते मंगलवार को यह नाला विशुनपुरा गांव की तरफ केवटलिया माई स्थान के पास दोगहरा निवासी सफाद के खेत के सामने 25 मीटर टूट गया। जिससे नदी का पानी गांवों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही पानी से इलाके के खेत जलमग्न हो गए हैं।

नौतनवां तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने टूटे तटबंध का जायजा लिया है। लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर प्रशासन द्वारा मानसून आने से पहले ही इन नालों की सफाई क्यों नहीं कराई जाती है? अगर समय रहते इन नदियों की सफाई और तटबंधों पर ध्यान दिया जाए तो बांध टूटने की नौबत ही न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here