Drugs recovered news maharajganj

chauthastambhup.com । ठूठीबारी ।

कल दिनाँक 03/08/2021 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुई कला पोस्ट गड़ौरा से प्रशासन, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अरबों रुपये की अवैध नशीली दवाएं बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। लेकिन मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। बरामद सभी दवाओं को तस्करी के जरिये नेपाल भेजने की तैयारी थी।

यह भी पढ़ें:-

● नंबर प्लेट बदलकर चोरी की बाइक चला रहा था नेपाली युवक, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

● मुहल्ले वाले कर रहे थे गोदाम से बदबू की शिकायत, दरवाजा खोलने पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती मिली दुकान मालिक की लाश, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता और एसएसबी कमांडेंट मनोज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया कर्मियों को बताया कि, संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुई कला निवासी रमेश प्रसाद गुप्ता पुत्र भोले प्रसाद गुप्ता के घर और बगल में स्थित अवैध गोदाम में नारकोटिक व साइकोट्रापिक औषधि के इंजेक्शन, सिरप, कैप्सूल, टेबलेट सहित भारी मात्रा में नशीली दवाइयां छिपा कर रखी गई हैं। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार की अगुवाई में एसएसबी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कल मंगलवार को देर रात उक्त घर में छापेमारी की गई।

जिसमें रमेश प्रसाद गुप्ता के घर व गोदाम से नशीली दवाओं के 25 लाख इंजेक्शन, 2 लाख सिरप, 31 लाख कैप्सूल, टेबलेट और भारी मात्रा में दवाओं के लेबल व रैपर बरामद हुए हैं। पकड़ी गई नशीली दवाओं में प्रमुख रूप से Codeine Phosphate, Buprenorphine, Diazepam, Tramadole, Alprazolam और Nitrazepam शामिल हैं। उन्होंने बताया कि, नारकोटिक एवं साइकोट्रापिक कटेगरी की औषधियों का अनुमानित कीमत लगभग 6 अरब, 86 करोड़, 86 लाख, 64 हजार 9 सौ 49 रुपये (6,86,86,64,949.33 करोड़ रुपए) आंकी जा रही है।

Drugs recovered news maharajganj

दोनों अधिकारियों ने कहा कि, बरामद नशीली दवाएं इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों और पगडंडी रास्तों से तस्करी के जरिए नेपाल भेजी जाती थीं। यह गिरोह नशीली दवाओं के रैपर को बदलकर उसे बॉर्डर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों और नेपाल के मेडिकल स्टोरों पर भी भेजा करते थे। पुलिस सहित नारकोटिक्स एवं ड्रग्स विभाग मामले की जांच में जुट गया है।

गिरफ्तार व फरार अभियुक्त के खिलाफ थाना ठूठीबारी में एनडीपीएस एक्ट औषधि एवं प्रशासन सामग्री एक्ट, कॉपी राइट एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मुख्य अभियुक्त गोबिंद गुप्ता के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ है। इस दौरान उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर शिव कुमार नायक, एसएसबी के सहायक कमांडेंट और आपरेशन में शामिल पूरी टीम उपस्थित रही।

Drugs recovered news maharajganj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here