Danda river news nautanwa

chauthastambhup.com । नौतनवां ।

आज दिनाँक 29/08/2021 दिन रविवार को महराजगंज जनपद के नौतनवां कस्बे के बाईपास चौराहे से होकर सुंडी जाने वाले रोड पर स्थित डंडा नदी के पुल पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब कस्बे का एक 50 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में उफनती नदी में गिरकर डूब गया। हालांकि अभी तक नदी में गिरने वाले व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। साथ ही प्रशासन की शिथिलता और रेस्क्यू टीम के घटनास्थल पर न पहुंचने से लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है।

यह भी पढ़ें:-

● अपहरण व आईटी एक्ट का वांछित आरोपी सम्पतिहा से गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

● पहाड़ी नदियों के बाढ़ से कराहता महराजगंज, सभी स्वघोषित जनप्रतिनिधि हुए अंडरग्राउंड

मिली जानकारी के अनुसार, नौतनवां नगर के वार्ड नंबर 2 विस्मिल नगर निवासी 50 वर्षीय शिव प्रसाद मद्धेशिया पुत्र राम गुलाम मद्धेशिया आज सुबह करीब 10:30 बजे डिहवा के पश्चिम डंडा नदी के सुंडी घाट से संदिग्ध परिस्थितियों में उफनती नदी में गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, गिरने के बाद छपाक की आवाज सुनकर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो हमें शिव प्रसाद नदी की तेज धार में बहते हुए कुछ दूर तक दिखाई दिए। उसके बाद वह उफनती नदी के पानी में समा गए और उनका कुछ पता नहीं चल सका।

Danda river news nautanwa

उक्त मामले की जानकारी होने के बाद भी प्रसाशन द्वारा उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। हादसे की सूचना के कई घंटो बाद तक मौके न तो रेस्क्यू टीम और न ही गोताखोरों की टीम पहुंच पाई थी। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने तत्काल मौके पर पहुंचकर डूबे हुए व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही चेयरमैन ने उच्चाधिकारियों को हादसे की सूचना देते हुए जल्द से जल्द शिव प्रसाद को बरामद करने का अनुरोध किया है।

इस दौरान चन्दन चौधरी, सद्दाम हुसैन, गुड़डू अन्सारी, रामबृक्ष प्रसाद, रामबचन, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश, परमेश्वर यादव, रमेश चन्द्र, गोपाल शर्मा, खुर्शेद आलम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Danda river news nautanwa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here